VEG MANCHOW SOUP RECIPE IN HINDI

वेज मंचाऊ सूप रेसिपी (veg manchow soup recipe in hindi) मंचाऊ सूप चीन में इसे लोगो का प्रिय सूप माना जाता है और इंडिया में भी इसे ठेलो पर देख ने को मिलता है ज्यादा तर आपको रेस्टोरेंट और पार्टयों में दीखता है लोग इसे सर्दियों में पीना पसंद करते है और बहुत स्वाद होता है इस सूप में आज हम बताएँगे की कैसे आप अपने घर पैर कैसे बनाये इस लाजवाब मंचाऊ सूप को आइये देखते है -(veg manchow soup recipe in hindi). आवश्यक सामग्री (Ingredients) पत्ता गोबी -20 gm (बारीक़ काट ले ) गज्जर -20 gm (बारीक़ काट ले ) बीन्स -20 gm (बारीक़ काट ले ) हरी प्याज़ -10 gm (बारीक़ काट ले ) अदरक -10 gm (बारीक़ काट ले ) लहसुन -10 gm (बारीक़ काट ले) फूल गोबी -20 gm (फूल ही फूल बारीक़ काट ले ) नमक -2 चुटकी एरोमेटिक पाउडर -1 छोटी चम्मच सफ़ेद मिर्च -2 चुटकी सफ़ेद सिरका -1 छोटी चम्मच नूडल्स -20 gm (फ्राइड करके रख ले ) कॉर्न फ्लौर -1 बड़ी चम्मच (पानी में घोल बना ले ) तेल - 1 बड़ी चम्मच पानी -जरुरत के हिसाब से विधि (methods) हमे पहले नूडल्स को बॉई...