Manchurian recipe in hindi
Manchurian recipe in hindi - मंचूरियन एक इंडो चिनेसे डिश है और इससे बहुत अच्छा डिश मन जाता है क्योकि इस वेग मंचूरियन मई स्वाद की कोई कमी नहीं होती है इससे बनाना कोई मुश्किल काम नहीं है इस रेसिपी को पूरा पढ़ेंगे तो आपको आसानी से समाज में ा जायेगा की कैसे बनता है वेग मंचूरियन। कुछ सब्जियों को मिक्स करने के बाद उसकी बॉल्स बना के तेल में तल करके चिल्ली सौस बना कर बन जाता है हमारा manchurian recipe in hindi. आवश्यक सामग्री मचुरियन बॉल्स के लिए - necessary ingretient manchurian recipe in hindi पत्ता गोबी -50 gm बारीक़ कटी हुई फूलगोबी -50 gm बारीक़ कटी हुई गाजर -50 gm बारीक़ कटी हुई हरा धनिया -10 gm बारीक़ कटी हुई प्याज़ - 10 gm बारीक़ कटी हुई लहसुन - 10 gm बारीक़ कटा हुआ पनीर -50 gm कद्दू कश करके रखे एरोमेटिक पाउडर- 1 छोटी चम्मच सफ़ेद मिर्च - 1 छोटी चम्मच नमक - 1 छोटी चम्मच मैदा - 20 gm कॉर्न फ्लौर -20 gm तेल -तलने के लिए सॉस के लिए कॉर्न फ्लौर - 20 gm एरोमेटिक पाउडर -1 छोटी चम्मच सफ़ेद मिर्च - 1 छोटी चम्मच सफ़ेद सिरका - 1...